कोलारस - कोलारस वन विभाग में बीते रोज मंगलवार को कोलारस रैंजर के खाली पडे पद पर रैंजर के रूप में मंगलवार को पदभार के साथ वन कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के बीच बीते तीन दिनों से चले आ रहे विवाद को बडे ही धैर्य पूर्ण तरीके से दोनों पक्षों को समझाते हुये मामले को शांत कराया कोलारस वन विभाग की नवान्तुक रैंजर कृतिका शुक्ला पीएससी एक्जाम निकाल कर ट्रेनिंग उपरान्त कोलारस वन विभाग कार्यालय में रैंजर के रूप में सोमवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मंगलवार को स्टाफ की मीटिंग लेने के बीच वन कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के बीच तीन दिन पुराने चले आ रहे विवाद को सोमवार की देर शाम कोलारस पुलिस थाना पहुंच कर बडी ही चतुराई के साथ मामले को तूल देने की जगह दोनो पक्षों की सहमति से मामले को शांत कराया ।
Tags
कोलारस