इंदौर: सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही यह लड़की


सड़क पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाती शुभी जैन (फोटो-वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की सड़क पर अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस की मदद करने वाली इस लड़की का नाम शुभी जैन है जो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा है. वीडियो में शुभी जैन को न सिर्फ ट्रैफिक संभालते देखा जा रहा है, बल्कि वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी करती दिख रही हैं.
वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।

37 people are talking about this
इंदौर की सड़क पर शुभी जैन लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं. इस दिलचस्प वीडियो में शुभी जैन को उन लोगों को थैंक्यू कहते हुए भी सुना जा रहा है जिन्होंने हेलमेट पहन रखा है और कार में सीट बेल्ट लगाई है. शुभी ये भी बताती हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवारी न करें. इसका वीडियो जारी करते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, 'वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं. उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे.'


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म