
यूपी की सियासत में सुर्खियों में रही चरण वंदना अब मध्य प्रदेश में भी नजर आने लगी है. सरकारी महिला अफसर ने कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूए तो उस पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
शिवराज सिंह ने दी अफसरों को नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो अफसरों को अपनी रीढ़ सीधी रखने तक की सलाह दे डाली है. जब बुधवार पत्रकारों ने शिवराज सिंह चौहान से सज्जन सिंह वर्मा के पैर महिला अफसर द्वारा छूने से जुड़ा सवाल पूछा तो शिवराज ने कहा, 'किसी छोटे अफसर पर टिप्पणी करना मेरा स्वभाव नहीं है लेकिन बिना रीढ़ के लोग लूट के हिस्से में भागीदार बन रहे हैं और उसके लिए चरणों में प्रणाम कर रहे हैं.'
आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'ऐसे अफसरों से प्रदेश के कल्याण की अपेक्षा करना बेमानी है. बिना लिए दिए तो कोई पोस्टिंग नहीं होती है. इस सरकार में रेट तय है. ऐसा राज हमने कभी नहीं देखा. मैं अफसरों से अपील करूंगा की रीढ़ तो रखें. क्या कर लेंगे? ज्यादा से ज्यादा ट्रांसफर ही तो करेंगे.'
मंत्री बोले 'छुट्टी थी इसलिए बड़ों का लिया आशीर्वाद'
देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूने पर मंत्री पीसी शर्मा ने अजीब बयान देते हुए कहा, 'ये जो कमिश्नर हैं उन्होंने ही कह दिया कि छुट्टी का दिन था. प्रकाश पर्व था, गुरुनानक जी का तो बुजुर्गों और वरिष्ठों का सम्मान कर दिया तो कहीं कोई गलती नहीं. जब पैर छूने वाला उस कृत्य को गलत नहीं मानता तो मेरा मानना है कि अब उसमे मेरा कमेंट करना बनता नहीं.'
Tags
मध्यप्रदेश