कोलारस-कोलारस में .रात्रि के समय में गत शुक्रवार की रात्रि में कुश्वाह समाज के तीन लोगों की दुर्धटना में मृत्यु हो गई एवं राजेन्द्र घायल हो गया था जिसका इलाज स्वा० केद्र में चल रहा है ।घटना में धर्मेन्द्र कुश्वाह और उसका जीजा राजू कुश्वाह एवं ललित की मौके पर ही मौत हो गई घायल मृतक भी राजू कुश्वाह का रिस्तेदार वताया जाता है । इस घटना की सूचना लगते ही नगर में शोक की लहर फैल गई । उधर कांग्रेस के पूर्व विधायक महेद्र रामसिंह यादव, प्रदेश महासंचिव हरवीर रघुवंशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, विधानसभा प्रवक्ता ओ०पी० भार्गव, नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोहन गौड, जिला सिंधिया फ्रेन्ड्स किलव के अध्यक्ष पवन शिवहरे, मण्डल अध्यक्ष बलवीर निवोरिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक कुरैशी, सफी काजी, दीपक वत्स, छोटा गुरू, देवेन्द्र गर्ग, हप्पू अग्रवाल, भगवत शर्मा, नवल जाटव, सप्तार खॉ, अभिषेक जैन एन०एस०यू०आई० अध्यक्ष अदित्य दुवे मंयक अभिषेक जैन मण्डल अध्यक्ष बवलू रघुवंशी, सरनाम सिंह रघुवंशी, मांगीलाल शर्मा, मनीष शर्मा,मोहित भार्गव, शांशक भार्गव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नारायण निवोरिया, मंडी सदस्य प्रहलाद यादव, भूरा शिवहरे, लाला रघुवंशी, सहित अनेक कांग्रेस जनों ने शोक व्यक्त किया है
Tags
कोलारस