जयकुमार झा रन्नौद - रन्नौद क्षेत्र के ग्राम धन्धेरा में बीते रोज करीब आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण दूषित खाना खाने से बीमार हो गए, बताया जा रहा है कि किसी निजी कार्यक्रम में जाटव समाज के लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे ,वापस आने के बाद एक-एक करके व्यक्ति बीमार होते चले गए ,ग्रामीणों ने बदरवास स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी स्वस्थ विभाग की टीम मौके पर आकर व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज कर रही हैं ,ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मरीजों को शिवपुरी,कोलारस भिजवाया गया है। आज स्वस्थ विभाग की टीम बदरवास से आकर स्कूल पर ग्रामीणों की जांच कर इलाज किया गया साथ में स्कूल के बच्चों का भी चेकअप किया गया,ग्रामीणो ने सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद जागा स्वास्थ्यविभाग। इस संबंध में बदरवास बीएम ओ फोन पर संपर्क साधा लेकिन फोन रिसीव नही किया मरीज - महेंद्र जाटव,बालाबाई,ज्योति,प्रिति,हरप्रसाद,गजराज सिंह, फूलवती, सुनील, मुस्कान,घनश्याम जाटव,ममता,संग्राम,धर्मेंद्र जाटव,हरिकिशन जाटव,बल्ल़ो जाटव,पूजा जाटव,गंगा,भागवती,फूलावाई,आकाश जाटव,विकास जाटव,रामवती जाटव आदि लोग दूषित खाना खाने से हुये बीमार। -रन्नौद क्षेत्र के ग्राम धन्धेरा में बीते रोज करीब आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण दूषित खाना खाने से बीमार हो गए, बताया जा रहा है कि किसी निजी कार्यक्रम में जाटव समाज के लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे ,वापस आने के बाद एक-एक करके व्यक्ति बीमार होते चले गए ,ग्रामीणों ने बदरवास स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी स्वस्थ विभाग की टीम मौके पर आकर व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज कर रही हैं ,ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मरीजों को शिवपुरी,कोलारस भिजवाया गया है। आज स्वस्थ विभाग की टीम बदरवास से आकर स्कूल पर ग्रामीणों की जांच कर इलाज किया गया साथ में स्कूल के बच्चों का भी चेकअप किया गया,ग्रामीणो ने सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद जागा स्वास्थ्यविभाग। इस संबंध में बदरवास बीएम ओ फोन पर संपर्क साधा लेकिन फोन रिसीव नही कियामरीज - महेंद्र जाटव,बालाबाई,ज्योति,प्रिति,हरप्रसाद,गजराज सिंह, फूलवती, सुनील, मुस्कान, घनश्याम जाटव, ममता, संग्राम, धर्मेंद्र जाटव,हरिकिशन जाटव,बल्ल़ो जाटव,पूजा जाटव,गंगा,भागवती,फूलावाई,आकाश जाटव,विकास जाटव,रामवती जाटव आदि लोग दूषित खाना खाने से हुये बीमार।
Tags
कोलारस