देहरदा गणेश में लग रही है भागवत कथा का समापन आज-बासूदेव नन्दन जी





कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम देहरदा गणेश में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे एवं उनके परिजनो द्वारा 11 नबम्बर को मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया कथा के प्राथम दिवस सोमवार को धुन्धकारी कथा से लेकर शनिवार को रूकमणी विवाह तक की कथा का रसापान कराया गया रविवार को कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र के साथ शुकदेव जी के मोक्ष की कथा के साथ सात दिवस से चली आ रही भागवत कथा का रविवार को समापन होगा। सोमवार को कन्या भोज, ब्राहा्रण, समाज एवं ग्रामीण भोज देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे एवं उनके परिवार द्वारा किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म