कोलारस वॉयपास पर किया प्रभारी मंत्री तोमर का भब्य स्वागत




कोलारस -मध्य प्रदेश शासन के खाद्यमंत्री एव शिवपुरी के प्रभारी तोमर का कांग्रेस जनों ने भव्य स्वागत किया एवं क्षेत्र की जन समस्याओ से अवगत कराया विधानसभा प्रवक्ता ओ०पी० भार्गव ने सामुदायिक स्वा० केद्र आई.सी.यू. कक्ष स्वीकृत किए जाने का मांग पत्र सौपा । स्वागत करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह चैहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन(पल्लन), पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोहन गौड, श्विधान सभा प्रवक्ता ओ० पी० भार्गव ,जिला सिंधिया फैन्डस के अध्यक्ष पवन शिवहरे श् सफी काजी वीरसिंह जाटव, एन.एस.यूं.आई. के अभिषेक जैन अरिहंत जैन ,राहुल शिवहरे, मंयक जैन, शाहिद खान, रोहित शिवहरे, राजेश व्यास, राजू व्यास, भगवत शर्मा, देवेन्द्र गर्ग,हप्पू अग्रवाल, शांशाक भार्गव गुलाव सिह धाकड नीलेश खटीक सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्वागत किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म