शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर के सामने राशन की कंट्रोल दुकानों को लेकर सिंधिया समर्थक नेताओं का आपस में उलझने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार की रात का है जब कांग्रेस नेताओं की एक बैठक प्रभारी मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ले रहे थे तभी शिवपुरी ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानों के आवंटन और लीड को लेकर सिंधिया समर्थक नेता हरवीर रघुवंशी और सिद्धार्थ लढ़ा के बीच जमकर कहा सुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के आने के बाद कांग्रेस नेता चाह रहे है कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस नेताओं को काम मिलना चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं को संतुष्ट किया जा सके लेकिन इसी बीच कांग्रेस में नेताओं के बीच आपस में झगड़े भी बढ़ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी अपने कुछ समर्थकों को यह राशन दुकाने दिलाना चाह रहे हैं। इन दुकानों के आवंटन की विज्ञप्ति बीते दिनों प्रकाशित होने की बात सामने आ रही है। इन दुकानों के आवंटन को लेकर जो विज्ञापन निकाला गया है वह शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा को पता ही नहीं चला। बस इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच प्रभारी मंत्री के सामने ही कहा सुनी हो गई। इन दोनों नेताओं के बीच हुई यह कहासुनी कई लोगों ने देखी। मामला बढ़ता देख दूसरे नेताओं ने इन दोनों नेताओं को संभाला। बताया जा रहा है कि जिले में कई भाजपा नेताओं पर इस समय कंट्रोल की दुकानें हैं और यही दुकानें अब कांग्रेस समर्थक नेताओं को दिलाने की तैयारी चल रही है। इसी की रूपरेखा रची जा रही है इस कारण से अब कांग्रेस नेता अपने-अपने समर्थकों को संतुष्ट करना चाह रहे हैं।
Tags
शिवपुरी