जन्मदिन से पहले CM कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया यह बड़ा आदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो-IANS)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है. इस दिन वह 73 साल के हो जाएंगे. आमतौर पर नेताओं के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पूरे शहर को बधाई के पोस्टरों से पाट देते हैं लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन पर ऐसा न करने की अपील की है.
कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों की अपील
जन्मदिन से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि 'सभी कांग्रेसजनों, शुभचिंतकों, स्नेहीजनों और प्रशंसकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में कहीं भी होर्डिंग, पोस्टर या बैनर लगाकर प्रदेश को बदरंग न करें और नियमों का पालन करें.
आगे उन्होंने कहा, मैंने पिछले दिनों ही ये फैसला लिया है कि प्रदेश की खूबसूरती बिगाड़ने और यातायात में बाधा बनते व दुर्घटनाओं को खुला न्योता देते इन अवैध होर्डिंगों को न लगाया जाए. इन अवैध होर्डिंगों से प्रदेश को बदरंग होने से बचाने के लिए व जनता की सुरक्षा की दृष्टि से इन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म