अग्रवाल महिला मंडल ने आदिवासी बस्ति में जाकर खिचड़ी व गर्म कपड़े किये वितरण

अग्रवाल महिला मंडल ने आदिवासी बस्ति में जाकर खिचड़ी व गर्म कपड़े किये वितरण

कोलारस - कोलारस अग्रवाल समाज महिला मण्डल ने बीते रोज आदिवासी बस्ती में जाकर अग्रवाल महिला मंडल कि सदस्यो ने खिचड़ी व गर्म कंबल वितरित किये । गर्म वस्त्रों को प्राप्त करके बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई इस दौरान अग्रवाल समाज कि महिला मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सभी समाज के लोगो को आगे आकर समाजिक और मानवीय हितो को देखते हुए समाज सेवा का कार्य करते रहना चाहिये। ऐसे कार्यो से लोगो को भी प्रेरणा मिलती है। वस्त्र वितरण करने वालो में अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरोज गोयल.गयात्री सिंघल. शशि बिंदल. सुमन जैन. मंजू गोयल आदी महिलाऐं शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म