कोलारस-बदरवास - बदरवास में बीते रोज गुरूवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक चली अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में 15-20 लोगो के मकान तोडकर प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के आदेश के नाम पर वेघर किया गया। अतिक्रमण की कार्यवाही के चलते वेघर हुये लोगो में अधिकांश लोग कांगे्रस समर्थक बताये गये है। अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान लोग प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कोषते हुये दिखाई दिये लोगो का कहना था । कि हमारी सरकार द्वारा हमे वेघर किया जा रहा है। अधिकारी तो एक दिन चले जायेगे किन्तु अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के चलते हमे वेघर करने वाले नेताओं से लेकर सरकार एवं प्रशासनिक अमले को भी खुलेआम कोषते हुये तथा गालिया देते हुये लोग दिखाई दिये ।
Tags
कोलारस