कोलारस-बदरवास-गुरूवार को 4 जेसीवी एवं भारी प्रशासनिक अमले द्वारा बदरवास नगर में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस कार्यवाही के तहत जहां वारई मार्ग एवं वन विभाग कार्यालय मार्ग से करीब एक दर्जन से अधिक लोगो के अतिक्रमण जिनमें पक्के मकान एवं टीन सैट को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीवी के द्वारा जमीदोज किया गया उसी अभियान का हिस्सा वारई मार्ग पर निवास करने वाले कृपानसिंह यादव पूर्व सरपंच चंदौरिया के करीब 25 लाख से अधिक की राशि से बनाये गये भवन को प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीवी के सहारे जमीदोज किया गया । जहां तक अतिक्रमण का सबाल है। तो प्रशासन बताये की वह कौनसा व्यक्ति है। जोकि अतिक्रमण से अछूता है। चंद लोगो पर ही आखिर कार्यवाही क्यों होती है। जहां तक हम बदरवास के अतिक्रमण की बात करें तो करीब एक हजार से अधिक लोग अतिक्रमण किये हुये है। जब कि कार्यवाही में केबल 15 लोगो पर ही कार्यवाही गुरूवार को की गई । कृपानसिंह यादव के मकान को प्रशासनिक अमले द्वारा तोडने की कार्यवाही के पीछे जो बात निकलकर सामने आई है। उसके अनुसार बदरवास नगर परिषद के उपाध्यक्ष द्वारा एक शिकायत की जांच को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के मुंहबाद करना तथा अधिकारी की शिकायत उपर तक करने के कारण बदरवास के करीब एक हजार से अधिक अतिक्रमणकारियों में से केबल चंद लोगो को चुना जाना उनमें से कृपानसिंह यादव के लाखों रूपये से निर्माणधीन मकान को प्रशासनिक अमले द्वारा तोडने के पीछे राजनैतिक लडाई ही कार्यवाही के बाद चर्चा का विषय बनी रही ।
Tags
कोलारस