डीएफओ की सूचना पर कोलारस रेंजर द्वारा पकडा खैर की लकडी की तस्करी करते हुये ट्रक


कोलारस- कोलारस के पास पूरनखेडी टोल नाका पर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे डीएफओ की सूचना पर रेंजर कीर्ति शुक्ला एवं वन विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए अपने अमले के साथ पूरणखेड़ी टोल टैक्स पर छिले हुए खैर की लकडी से भरे ट्रक को जोकि शिवपुरी की ओर जा रहा था। वन विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त कर लिया । जानकारी के अनुसार ट्रक चालक का नाम मोहम्मद सुलेमान खान बताया जा रहा है।  जबकि क्लींजर मौके से फरार हो गया कीर्ति शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की डीएफओ साहब से हमें सूचना प्राप्त हुई थी । कि गुना की ओर से खैर से भरा ट्रक आ रहा है । तो हमने अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच उस पर चढ़ा हुआ त्रिपाल हटाकर चेक किया तो उसमें छिला हुआ खैर भरा हुआ था। ट्रक का नंबर जीजे 12 वाय 7995 है। जिसको हमने जप्त करते हुए शिवपुरी डिपो भेज कार्यवाही की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म