कोलारस-नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा जनता की भावनाओं को हमेशा सम्मान किया जाएगा । यह बात नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने वार्ड क्र. 4 एवं 7 मे सीसी सडक़ों के भूमि पूजन करते हुए कहीं। यह तीनों सडक़ें 19 लाख की लागत से बनाई जाएंगी। श्री शिवहरे ने कहा कि पिछले लंबे समय से यहां वार्ड क्रमांक 7 एवं 4 व 1 में सीसी सडक़ों की मांग हो रही थी हमने लोगों की समस्याओं को देखते हुए 3 सडक़ों की सौगात दी है। तीनो सडक़ों की लागत 19 लाख है। वार्ड क्रमांक 4 और 7 व 1 में सडक़ के निर्माण के बाद यहां के लोगों को कीचड़ से राहत मिलेगी जब भी हमें वार्ड से किसी कार्य की मांग रखी गई चाहे वह सीधी सडक़ हो या किसी भी चीज हो हमने हर कार्य को पूरा करने का प्रयास किया है। इस दौरान वार्ड में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया और कुछ समस्याएं पेंशन संबंधित समस्या आई जिनका तत्काल नपा कर्मियों को आदेश देकर मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराया।
Tags
कोलारस