बैराड़/ नगर परिषद क्षेत्र में धौरिया रोड स्थित सर्वे नम्बर 571/1 पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई इसमें कई पक्के मकान धरासाई किये जिससे बैराड़ नगर में भूमाफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है यहाँ बताया गया कि सर्वे नम्बर 571/1 जो लगभग 5 हेक्टेयर का पूर्व में ग्राम पंचायत कालामढ़ में वन ग्राम की आरक्षित की जिसमें भूमाफियाओं द्वारा क्षेत्र के भोलेभाले लोगों को नोटरी के आधार बेच दिया जिससे बेचारे गई लोग बेघर हो गए जिसमें कई ऐसे लोग भी शामिल है जिनके पास रहने की ही व्यवस्था नहीं है।
इस कार्यवाही में पोहरी अनुविभागीय अधिकारी सुश्री पल्लवी वैध, डिप्टी कलेक्टर कृतिका सिंह, पोहरी तहसीलदार ओपी राजपूत, बैराड़ तहसीलदार रामनिवास धाकड़,नायव तहसीलदार विजय कुमार शर्मा, नगर परिषद सीएमओ ए.ए कुर्रेशी, पुलिस बल सहित राजस्व अमला,नगर परिषद कर्मचारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाही हुई।
Tags
बैडार