कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंतर्गत रेलवे कॉलोनी ने रहने वाला राजेश जोगी पुत्र जगननाथ जोगी अपने कमरे में सो रहा था। जिसकी सूचना रेल्बे कर्मचारियों ने जीआरपीएफ पुलिस शिवपुरी को दी इसके बाद जीआरपीएफ पुलिस लुकवासा रेलवे कॉलोनी पहुंचकर चौकी प्रभारी को सूचना दी जिस पर मृतक के भाई ने बताया काफी दिनों से राजेश की तबीयत खराब चल रही थी। आज सुबह जब देखा तो मृत मिला जिसकी सूचना लुकवासा चौकी प्रभारी नीरज राणा को दी गई मौके पर लुकवासा पुलिस वाजी आरपीएफ पुलिस साथ में रहे मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर राजस्थान में भरतपुर के लिए रवाना कर दिया गया है
Tags
लुकवासा