
देश विदेश में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लॉकलाउन के एलान के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 691 पहुंची है, वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत ने 27 मार्च सुबह 9 बजे तक 26,798 व्यक्तियों पर 27,688 परीक्षण किए जिनमें 691 व्यक्तियों को इससे संक्रमित पाया गया। आंकड़े ये कहते हैं कि प्रति दस लाख की आबादी पर लगभग 18 लोगों का ही टेस्ट हो पा रहा है।
आईसीएमआर गाइडलाइन में कहा गया है कि "बीमारी मुख्य रूप से प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले व्यक्तियों या पॉजिटिव मामलों के करीबी संपर्क में होती है। इसलिए सभी व्यक्तियों का परीक्षण नहीं किया जाना चाहिए।" लेकिन भारत में कई लोग ऐसे होंगे जो इन यात्रा करने वाले लोगों के संपर्क में आ चुके होंगे। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ क्यों रहे हैं? इसका जवाब है एक अरब से अधिक आबादी वाले देश भारत में जिस हिसाब से टेस्ट किए जा रहे हैं उसके परिणाम भी वैसे ही सामने आ रहे हैं।
आईसीएमआर गाइडलाइन में कहा गया है कि "बीमारी मुख्य रूप से प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले व्यक्तियों या पॉजिटिव मामलों के करीबी संपर्क में होती है। इसलिए सभी व्यक्तियों का परीक्षण नहीं किया जाना चाहिए।" लेकिन भारत में कई लोग ऐसे होंगे जो इन यात्रा करने वाले लोगों के संपर्क में आ चुके होंगे। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ क्यों रहे हैं? इसका जवाब है एक अरब से अधिक आबादी वाले देश भारत में जिस हिसाब से टेस्ट किए जा रहे हैं उसके परिणाम भी वैसे ही सामने आ रहे हैं।

corona test lab - फोटो : PTI
Tags
देश