जबलपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक ने कहा: खुद को आइसोलेट करें, घबराएं नहीं, ठीक हो जाएंगे

कोरोना पॉजिटिव उपनिषद शर्मा ने साझा किए अपने अनुभव

दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस के कारण लगभग पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 690 से ऊपर है। इसी बीच जब मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले उपनिषद शर्मा जर्मनी से वापस अपने देश लौटे तो उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या हुई।
उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने तीन दिनों तक खुद को आइसोलेट रखा और समझदारी दिखाते हुए कई लोगों को संक्रमित होने से बचा लिया। अस्पताल से उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने की अपील की है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान करने की भी बात कही है। आइये आपको उनकी बातें उन्हीं के शब्दों में बताते हैं।
दिन-रात सेवा करने वाले डॉक्टरों का करें सम्मानउपनिषद ने कहा कि "मैं 16 मार्च को जर्मनी से दिल्ली लौटा। उसके बाद जबलपुर घर आ गया। सरकार के निर्देश पर मैंने खुद को 3 दिन तक होम आइसोलेट रखा। उसके बाद जैसे ही बुखार आया, मैंने तुरंत डॉक्टरों को खबर की। उन्होंने घर आकर मुझे देखा। वे मुझे विक्टोरिया अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद 20 मार्च को मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तब से मैं जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहा हूं।

मैं कई तरह की तकलीफें सह रहा हूं। मैं इस बीमारी के बारे में आपको इसलिए जागरूक कर रहा हूं ताकि आप सभी सुरक्षित और स्वस्थ रहें। इस बीमारी से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं हैं। ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। बस आपको बुखार और सर्दी खांसी रहेगी। दवाई लेने पर आप ठीक हो जाएंगे। हालांकि, जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तब भी मुझे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म