सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस दीपक वर्मा ने की आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 51 लाख की राशि

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस दीपक वर्मा ने की आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 51 लाख की राशि
जबलपुर। कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश आर्थिक सहयोग दे रहा है, और देश को उबारने में सहयोगी बन रहा है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस ने 51 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है। रिटायर्ड जस्टिस दीपक वर्मा ने यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दी है।
कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरतमंदों के लिए रिटायर्ड जस्टिस दीपक वर्मा ने यह राशि दान की है। बता दें कि पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुका कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया गया हैं।
लॉकडाउन की अवधि में जहां पूरी तरह से रोजगार बंद है ऐसे में जरूरतमंदों की भोजन जैसी अति आवश्यक ​सुविधाओं के लिए देश में प्रधानमंत्री राहत कोष और राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष की स्थापना की गई है। जहां लोग अपनी स्वेच्छा से दान कर रहे हैं।
साथ ही जस्टिस वर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहरों में रोजगार छिनने के बाद परिवार के साथ पैदल अपने गांव लौटने को मजबूर हजारों मजदूरों की दुर्दशा पर चिंता जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म