ट्रेक्टर ने मोटर बाईक में मारी टक्क्र ससुर की मौके पर ही मौत, बहु की इलाज के दौरान हुई मौत
डेमो पीक
कोलारस-कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के रन्नौद क्षेत्र में ईशागढ़ थाना क्षेत्र के ढाकोनी के नजदीक ग्राम करौदी के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवारों में जोड दार टक्कर मार दी,जिससे मोटरबाईक पर सबार लोगो में से एक की मौके पर मौत ,दूसरी ने अस्पताल में तोड़ा दम, प्राप्त जानकारी के अनुसार अकाझिरी निवासी राधा पुत्र पप्पू नामदेव की बेटी को अशोकनगर के पिपरई ससुराल से दुर्गा पूजन के लिए लेजाने के लिए सुबह ससुर रघुवीर नामदेव आए हुए थे। वापिस लोटते समय ईसागढ़ से आगे करौदी गांव के पास एक ट्रक्टर चालन की टक्कर से ससुर और बहू दोनो जो बाईक पर सबार होकर जा रहे थे। बाईक में टक्कर लगते ही ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, बहू को अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृत महिला का 6 साल का एक बेटा है। वह स्वास्थ्य है। मौके पर ग्रामीणों के अनुसार ट्रक्टर चालक को नशे मै पाया गया ।
Tags
रन्नौद