कोलारस - सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में बुधवार को वीएमओ डॉ. अल्का त्रिवेदी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र क्रमांक 405/2020 दिनांक 01 अप्रैल को एफआईआर कोलारस थाने में दर्ज कराई गई । जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता चन्द्रशेखर योगी पुत्र स्व. सोहनलाल योगी उम्र 45 साल निवासी वार्डवाय सीएचसी कोलारस के द्वारा थाना कोलारस में सूचना दी गई । वीएमओ द्वारा दी गई सूचना में लिखा गया कि दिनांक 30 मार्च को दिल्ली से श्रीमति रानी परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी जगतपुर सोनी होटल के पीछे निवासरत है। सूचना मिली की इन्हें कोविड-19 के प्रभावित क्षेत्र से लोटने के पश्चात इनको 14 दिन तक घर में रहने की सलाह डॉक्टरों द्वार दी गई । परन्तु इसके बाबजूद ये बुधवार को कोलारस सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर वह पर उपस्थित स्टाफ एवं डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार किया और बोले कि मेरी दुबारा जाँच की जाये। इसके द्वारा कोविड-19 अधिसूचना का उल्लघन अपराध घटित किया जा रहा है। जो साधारण मानव जाति के लिये घातक है। पत्र के माध्यम से थाना कोलारस में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहीं इस पर से थाना कोलारस में उक्त आरोपी के विरूद्घ विधि सम्बत अपराध पंजीवद्घ कर विवेचना में लिया गया। महामारी अधिनियम 1897, धाना 3, 269,188,270 के अनुसार मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
Tags
कोलारस