फर्सी से गंभीर मारपीट करने तथा धमकी देने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


फर्सी से गंभीर मारपीट करने तथा धमकी देने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना - जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने  मारपीट करने तथा धमकी देने वाले आरोपी प्रदुमन मीना,जगदीश मीना,पप्पू  मीना,रमेश मीना को थाना कुंभराज पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा दिया। पैरवीकर्ता एडीपीओ जितेन्द्र  दांगी ने बताया कि फरियादी अंकित पुत्र बृजमोहन मीना निवासी ग्राम देहरी की बहन को प्रदुमन,  जगदीश,  पप्पू व  रमेश के  परिवार का भगवान सिंह भगा कर ले गया तो अंकित और उसके  पिता ने उनसे कहा कि हमारी लड़की वापस ले आओ तब खेत में हकाई व जुताई करना इसी बात से प्रदुमन, जगदीश, पप्पू व रमेश ने  गंदी-गंदी गालियां दी तथा प्रदुमन मीना ने अंकित की  फर्सी से मारपीट कर दी मौके पर अंकित की  चाची व रामश्री बाई ने बीचबचाव किया और चारों कहने लगे कि आइन्दा जुताई-बुआई से रोका तो जान से मार देंगे। उक्त रिपोर्ट थाना कुंभराज में धारा 324,326,294,506,34 में अपराध क्रमांक 236/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मीडिया सेल प्रभारी 
निर्मल कुमार अग्रवाल 
एडीपीओ गुना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म