निजी स्कूल की शिक्षिका की कोरोना से मौत
शिवपुरी - शिवपुरी शहर के सेंट चार्ल्स स्कूल में सेवारत एक शिक्षिका की कोरोना के चलते शुक्रवार को मौत हो गई है। जिला अस्पताल में ट्रू नेट पर पॉजिटिव आई शिक्षिका को जिला अस्पताल में 18 तारीख को भर्ती किया गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे दिल्ली ले जाने की इच्छा जाहिर की थी। आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ केवी वर्मा ने बताया कि परिजन 20 अगस्त को दिल्ली लेकर निकले थे। जिसके बाद रास्ते में मथुरा के निकट उनकी मौत हो गई है। जिसकी जानकारी कुछ देर पहले सामने आई है। मौत को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है। उसके अनुसार शिक्षिका की मां का निधन कानपुर में हो गया था। जिसमें शामिल होने के लिए वे शिवपुरी से गई थी। जहां उनका भाई पहले से पॉजिटिव था। माना जा रहा है, कि उसके संपर्क में आने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। जिसके बाद शिवपुरी आई और जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन पर सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव आया था। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया था लेकिन दिल्ली ले जाते हुए रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षिका प्रतिष्टित परिवार की सदस्य ओर मिलनसार व्यवहार की थी।