छेडछाड करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

 छेडछाड करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर -  सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति.डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पीडिता के साथ छेडछाड  किये जाने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी विशाल  पिता स्व. गोपाल यादव, निवासी लक्ष्मीे नगर शाजापुर थाना कोतवाली शाजापुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार  द्वारा गुरूवार को  जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपी को पुलिस थाना शाजापुर कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। 

जिला मीडिया प्रभारी

सचिन रायकवार

एडीपीओ शाजापुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म