नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ तथा उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया सलाखों के पीछे

 नाबालिग लड़की से  छेड़छाड़ तथा उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया सलाखों के पीछे

गुना -  जेएमएफसी न्यायालय ने आरोपी राजेश उर्फ राजेंद्र बुनकर पुत्र कैलाश नारायण  निवासी ग्राम रामनगर को राघौगढ़  पुलिस द्वारा  छेड़छाड़ करने तथा मारपीट  के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा।

          पैरवीकर्ता  एडीपीओ वंदना रघुवंशी ने बताया कि फरियादिया दिनांक 30/05/2020 को मौसी की लड़की के साथ  मंदिर जा रहीथी तभी राहुल बुनकर ने आकर उसका बुरी नियत से दाहिना हाथ पकड़  लिया फिर फरियादिया ने उक्त घटना घर वालों को बताई फिर फरियादिया का भाई और माता राहुल बुनकर के घर गए तथा उसे समझाया तो राहुल  एवं उसका भाई  गन्दी -गन्दी गालियां देने लगे तथा मना करने पर राहुल ने फरियादिया के भाई से मारपीट की।   राघौगढ़  में अपराध क्रमांक 283/20 पर अपराध धारा 354 323 भादवि  एवं 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

विशेष लोक अभियोजक हरि ओम वर्मा का चाचौड़ा से ग्वालियर स्थानांतरण 

 गुना - विशेष लोक अभियोजक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हरिओम वर्मा का स्थानांतरण तहसील चाचौड़ा गुना से जिला अभियोजन कार्यालय ग्वालियर में हो गया है।

          मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरिओम वर्मा वर्तमान में न्यायालय चाचौड़ा में विशेष लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ थे लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल  ने उनका स्थानांतरण जिला अभियोजन कार्यालय ग्वालियर में कर दिया है  उनकी विदाई जिला अभियोजन कार्यालय गुना में रवि कांत दुबे जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई  उसमें कार्यालय के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे हरिओम वर्मा ने अपने गुना के कार्यकाल में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई व निर्विवाद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

 चने की चोरी करने वाले मजदूर को भेजा जेल

गुना - न्यायालय जेएमएफसी गुना ने आरोपी  शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार निवासी बरखेड़ा गिर्द को  चोरी करने के मामले में बजरंगगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा  ।

          मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी संजय कुमार पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी बरखेड़ा गिर्द दिनांक 22/08/2020 को गेहूं भरवाने के लिए मजदूरी के लिए शिवराज अहिरवार को लगाया था।  वह लोग करीब 1:00 बजे खाना खाने चले गए खाना खाकर आकर देखा तो 6 कट्टे में से दो चने के कट्टे करीब 70 किलो के  वजन वाले  कट्टे वहां नहीं मिले जिसमें  चनों की कीमत करीब 3000 रुपये  है। पुलिस ने आरोपी शिवराज को गिरफ्तार कर  पूछताछ की तो उसने  दोनों चने के कट्टे पुलिस को जप्त  करा दिए  थाना बजरंगगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 193/20  पर धारा 380 भादवी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी रहेगी सुनवाई

गुना - जिला न्यायालय गुना व तहसील राधौगढ़ चाचौड़ा व आरोन न्यायालय गुना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई तथा ई फाइलिंग की व्यवस्था जारी रहेगी इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार एडवाइजरी जारी की गई है माननीय उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आगामी आदेश तक जिला न्यायालय मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व ई फाइलिंग की व्यवस्था जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म