न्यायालय ने दो-तीन माह से पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल
गुना - न्यायालय जेएमएफसी गुना ने आरोपी जितेंद्र पुत्र घासीराम परिहार को छेड़छाड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
पैरवीकर्ता एडीपीओ वंदना रघुवंशी ने बताया कि फरियादिया दिनांक 12/08/2020 को शाम 4:30 बजे बाजार जा रही थी तब रास्ते में जितेंद्र ने बुरी नियत से उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया फिर फरियादिया ने अपना हाथ छुड़ाया तो जितेंद्र गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा और कहाँ कि तुम्हें मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा आरोपी उसका दो-तीन माह से पीछा कर रहा था कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक 683/20 पर धारा 354 भा द वि पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Tags
गुना