रिमझिम बारिश के बीच बिराजे गणनायक

 रिमझिम बारिश के बीच बिराजे गणनायक


सूरज गुप्ता बदरवास - कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गणेश पांडालों की प्राशासन द्वारा मनाही रही जिससे प्रतिबर्ष होने बाला उत्साह इस बार फीका नजर आया। रिमझिम बारिश के बीच घर घर बप्पा का आगमन हुआ सभी श्रध्दालुओं ने घर पर ही गणेश प्रतिमाओं को बिराजमान कर गणेश उत्सव प्रारंभ किया, इसी बीच नगर के प्रसिद्ध माँ भुवनेश्वरी मंदिर पर प्रशासन की पहल पर एक फीट ऊंची मूर्ती को बिराजमान किया गया। प्रशासन द्वारा 1 माह पहले से ही सभी नागरिकों को सजग किया जा रहा था जिसका पालन करते हुऐ मूर्ती विक्रेताओं ने भी 1 फीट से ऊंची मूर्तीयो का विक्रय नही किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म