राजनैतिक खीचतान का शिकार होते इंदार थाना प्रभारी, यही हाल रहा तो इंदार जाने से कतरायेंगे थाना प्रभारी
हरीश भार्गव-शीलकुमार यादव कोलारस-कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले इंदार पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी रामराजा तिवारी कई महिनों से इंदार पुलिस थाने की कमान शानदार तरीके से चला रहे थे। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं पूर्व विधायक महेन्द्र यादव के ग्रह ग्राम भी इंदार थाना क्षेत्र में आते है। भले ही कोलारस विधायक एवं पूर्व विधायक महेन्द्र यादव शनिवार से एक ही दल भाजपा के कार्यकर्ता कहलायेगे किन्तु दोनों के समर्थक भिन्न-भिन्न होने के करण दोनो के बीच तालमेल का अभाव रहा है। और आगामी चुनावों में भी देखनें को मिल सकता है। वर्तमान एवं पूर्व विधायक के ग्रह क्षेत्र इंदार थाने के थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को विजरौनी में हुये कुशवाह समाज के मामले में शिकायत के चलते लाईन अटैच कर गब्बर सिंह को उप निरीक्षक को इंदार थाने का प्रभारी पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार बनाये जाने के आदेश शुक्रवार की शाम जारी किये गये। इंदार पुलिस थाना इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस थाना है। किन्तु अपराधिक मामले कम होने के कारण यहां अधिकांशत: सब इंस्पेक्टर पदस्थ रहे है। विधायकों के ग्रह क्षेत्र में आने वाले इंदार पुलिस थाने में विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी राजनैतिक खीचतान के चलते बदले जा चुके है। देखना है। कि पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गये सब इंस्पेक्टर गब्बर सिंह पुलिस अधीक्षक की उम्मीद पर खरा उतार पाते है। अथवा विधानसभा चुनाव के समय पदस्थ गुप्ता से लेकर रामराजा तिवारी 2 वर्ष में राजनिति के छटवें शिकार हुये है। कहीं उसी श्रेणी में गब्बर सिंह का नाम भी दो विधायक पद के प्रवल दावेदारों की राजनिति का शिकार न हो जायें।