श्रीमती चौहान को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने दी बधाई
कोलारस- श्रीमती राजेश बृजेंद्र सिंह चौहान को शिवपुरी जिला महिला कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष बनाए पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विकास शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये श्रीमती राजेश चौहान को बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में अशोक शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस कोलारस, राजकुमार यादव ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्र्रेस बदरवास, आशुतोष पाठक अभिभाषक,रफीक खान, सफीर काजी, गोपाल गुढ़ावाले, सरदार गुढ़ावाले, छोटा खैमरिया सहित कोलारस परगने के कांग्रेसियों ने श्रीमती राजेश चौहान को जिला कार्यकारणी में जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष एवं पिछोर विधायक का आभार व्यक्त करते हुये श्रीमती चैहान को बधाईयां दी है।
Tags
Kolaras