शिवराज, सिंधिया की आंखों में धूल झौकने सिंधिया समर्थक नेता कोलारस परगने से सदस्यता दिलाने ले पहुंचे भाजपाई एवं अपराधिक छवि के लोग

शिवराज, सिंधिया की आंखों में धूल झौकने सिंधिया समर्थक नेता कोलारस परगने से सदस्यता दिलाने ले पहुंचे भाजपाई एवं अपराधिक छवि के लोग


कोलारस-शनिवार को ग्वालियर के फूल वाग मैदान में भाजपा का महा सदस्यता अभियान अनलॉक डाउन एवं धारा 144 के बीच मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आयोजित हुआ एक तरफ जहां राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार एवं मेले के आयोजनों पर प्रदेश सरकार द्वारा भीड़ जमा ना हो इस लिये रोक लगा रखी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने सदस्यता अभियान के नाम पर हजारों लोगो को बाहनों में भरकर एक ही पंडाल के नीचे जमा किया। यह कांग्रेसियों के लिये न्यायालय में जाकर एवं धरना प्रदर्शन करने का विषय है। हम बात कर रहे है। कोलारस परगने के उन पूर्व कांग्रेसियों की जोकि शनिवार को अपने नेता सिंधिया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष सैंकड़ों लोगो की भीड जमा करने के लिये कोलारस परगने से पूर्व कांग्रेसियों के साथ-साथ अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन करने के उद्धेश्य से भाजपा के वर्षो पूराने कार्यकर्ताओ के साथ-साथ अपराधिक छवी के लोगो को भी अपने नेता सिंधिया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों में धूल झौकने के उद्धेश्य से भाजपा के महा सदस्यता अभियान को भी बट्टा लगाने में भी पीछे नहीं रहे। यदि सिंधिया समर्थक पूर्व कांग्रेसी सदस्यता अभियान की तरह प्रदेश के 27 विधानसभा सीटों पर भी इसी तरह का कार्य करते रहे तो ग्वालियर संभाग के साथ-साथ प्रदेश की 27 सीटो में से आधी सीटे कांग्रेस के खाते में जाने से कोई नहीं रोक पायेगा । शनिवार को कोलारस परगने के कई पूर्व कांग्रेसी अपने ताकत दिखाने के लिये जब पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं मिले तो उनके स्थान पर भाजपा के वर्षो पूराने कार्यकर्ताओ के साथ-साथ अपराधिक छवी के लोगो को भी चार पहिया बाहनों में भरकर शनिवार को ग्वालियर के फूल वाग मैदान में भीड जमा करने तथा सिंधिया एवं शिवराज सिंह की आंखो में धूल झौकने का षडयंत्र रच चुके जिसका खामीयाजा भाजपा को करैरा एवं पौहरी के उपचुनाव में भुगतना पड सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म