रावण के पुतले एवं भीड़ पर अंकुश लगाने वाला चुनाव आयोग क्या उपचुनाव में नगदी पर लगाम लगा पायेगा
कोलारस - इस बार दशहरा पर्व शिवपुरी जिले में ही दो दिन मनाया गया जिला मुख्यालय शिवपुरी में जहां रविवार को रावण का पुतला दहन कर दशहरा पर्व मनाया गया। वहीं कोलारस सहित जिले के कई क्षेत्रों में सोमवार को दशहरा पर्व मनाया गया। कोरोना वायरस के सोशल डिस्टेंश तथा आचार संहिता के चलते दशहरा पर्व एवं इस दिन होने वाले भण्डारों में प्रशासन का अडियल रवईया अवश्य दिखाई दिया। किन्तु जिले के ही पोहरी एवं करैरा में होने वाले उपचुनाव में क्या प्रशासन खर्च की तय सीमा एवं शराब सहित अन्य सामग्री को बांटने से क्या प्रशासन रोक पायेगा। क्योंकि सबाल इस लिये भी खड़ा होता हैं। क्योंकि प्रशासन ने कोरोना वायरस एवं आचार संहिता के चलते रावण के पुतले का साईज एवं भण्डारों पर अंकुश लगाने का कार्य तो अवश्य किया है। किन्तु सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों को खुलेआम तथा दूसरे दलों को मतदान के दिन तक नगदी एवं शराब सहित अन्य रूपों में बटने वाले करोड़ों रूपयों को जब प्रशासन किसी चुनाव में नहीं रोक पाया तो जिले के पोहरी एवं करैरा में उपचुनाव के दौरान प्रशासन लगाम लगा पायेगा। इसके लिये हमें मतदान के दिन यानि अगले मंगलवार तक पोहरी एंव करैरा में खुफिया कैमरा लगाकर प्रशासन की कथनी एवं करनी में अंतर देखना होगा।
Tags
कोलारस