बदरवास में खाद गोदाम के प्रभारी की मनमानी के चलते मामला दर्ज
कोलारस - बदरवास में विपणन संघ के गोदाम से डीएपी और यूरिया खाद वितरण में मनमानी से किसान परेशान हैं। खाद बांटने को लेकर हुई बात झगड़े तक आ पहुंची। गालियां देने पर किसान ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैं। जानकारी के अनुसार किसान सुनील जाटव (28) पुत्र चैतूराम जाटव निवासी ग्राम बिजरौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अक्टूबर को मैं यूरिया खाद लेने आया था। मुझे देखकर गोदाम प्रभारी अखिलेश गुप्ता अश्लील गालियां देने लगे। जातिसूचक गालियां देकर कहा कि चला जा तुझे खाद नहीं दूंगा। शिकायत जिससे करना हैं, कर दे। गोदाम प्रभारी अखिलेश गुप्ता ने बिना वजह किसानों के सामने मुझे गालियां दी। पुलिस ने गोदाम प्रभारी अखिलेश गुप्ता के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि गोदाम प्रभारी रात के समय खाद की कालाबाजारी करता हैं।
Tags
बदरवास