सोनपुरा में अवैध ट्रांस्फार्मर एवं कई दर्जन विधुत चोरी से मोटरे चलाने का मामला, ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं प्राईवेट विधुत कर्मी पर लगाया मिली भगत का आरोप

सोनपुरा में अवैध ट्रांस्फार्मर एवं कई दर्जन विधुत चोरी से मोटरे चलाने का मामला,

ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं प्राईवेट विधुत कर्मी पर लगाया मिली भगत का आरोप 

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरा क्षेत्र से आधा दर्जन अवैध ट्रांस्फार्मर एवं दो दर्जन के करीब अवैध कनैक्शन करके मोटर चलाने का आरोप ग्रामीण जनों ने लगाया है। ग्रामीण जनों का कहना हैं। कि हमने ट्रांस्फार्मर रखवाने के लाखों रूपया दिये तथा दो दर्जन से अधिक किसानों का कहना है। कि प्रत्येक फसल पर पंाच हजार रूपये हमारे द्वारा दिये जाते हैं। किन्तु आस्थाई कनैक्शन की हमें किसी प्रकार की कोई रसीद नहीं दी जाती बीते एक सप्ताह से हम लोग विधुत सप्लाई न मिलने से परेशान हो रहे है। आखिर आधा दर्जन किसानों जिनके द्वारा निजी ट्रांस्फार्मर रखवाये गये। उन ट्रांस्फार्मरों की अभी तक विभाग द्वारा अनुमति न मिलने के कारण लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी किसान विधुत विभाग के चक्कर काट रहे हैं और विधुत विभाग के अधिकारी कई खम्मों का तार निकालकर बसूली के नाम पर आराम फरमा रहे है। आखिर उन किसानों का क्या अपराध है। जिन्होंने खेती के लिये ट्रांस्फार्मर रखवाया और अब सप्लाई काट देने के बाद वही किसान विधुत विभाग के चक्कर काट रहे है। इसी क्रम में ग्राम सोनपुरा के ही करीब दो दर्जन किसान प्राईवेट विधुत कर्मी एवं ठेकेदार पर आरोप लगा रहे हैं। कि हमसे तीन महीने के अस्थाई विधुत कनैक्शन के नाम पर पांच हजार रूपये बसूल किये जाते है। जिनकी हमें रसीद तक नहीं दी जाती और अब हमें विधुत की अवश्यकता हैं। तो विधुत कर्मी कई खम्मों का तार निकाल कर दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल सूखने के लिये छोड़ गये है। किसान विधुत विभाग के चक्कर काट रहे हैं किन्तु बसूली में व्यस्त अधिकारी न मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं। 

इनका कहना है। 

कोलारस के ग्राम सोनपुरा में अवैध ट्रांस्फार्मर एवं अवैध कनैक्शन की शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी। हम लोगो ग्राम सोनपुरा पहुंचकर मुख्य लाईन के कई पोलो के तार निकाल लिये है। जिससे विधुत चोरी पर अंकुश लगाया जा सकें। ग्राम सोनपुरा के तोरन-भद्दे हरिजन का अवैध ट्रांस्फार्मर पकड़ा है। जिस पर कार्यवाही जारी है। शेष ट्रांस्फार्मर एवं अवैध मोटर कनैक्शनों के मामले में कार्यवाही जारी है। जिन किसानों के वैध कनैक्शन एवं विल जमा है। उन्हें जल्द विधुत सप्लाई प्रदान की जायेंगी। 

कोलारस ग्रामीण जेई श्री सलामे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म