दहेज मांगने पर पति पर लग गई 498ए


दहेज मांगने पर पति पर लग गई 498ए

कोलारस - कोलारस परगने के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटवारा में दहेज मांगने पर पत्नि ने पति पर कराया केस दर्ज। जानकारी के अनुसार पति एवं पत्नि के बीच दहेज को लेकर दोनो के बीच कुछ समय से बिबाद चल रहा था। महिला की जानकारी कुंजवती पत्नि नंदलाल जाटव निवासी ग्राम कुटवारा के रूप में प्राप्त हुई है। महिला ने बताया कि उसकी शादी नंदलाल जाटव के साथ हुई थी। शादी को कुछ समय बीतने के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जब महिला ने दहेज लाने से मना किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद वह अपने पिता के यहां पहुंची और मामले से अवगत कराया। पिता ने भी नंदलाल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद कुंजवती थाने गई और मामले में पति नंदलाल जाटव के खिलाफ केस दर्ज करवाया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म