बाइक में ट्रक्टर चालक ने पीछे से मारी टक्कर, मौत
बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के तहत अगरा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सुधीर पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल (45) निवासी थाने के सामने बदरवास बीते रोज अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी साडर गांव के आगे ढलान बदरवास अगरा रोड पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुधीर जमीन पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। मामले की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 को दी जिस पर वह मौके पर पहुंची और घायल को एम्बूलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन अधिक चोट लगे होने के कारण बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।