कार्यालय से अनुपस्थित फूड इंस्पेक्टर का कार्यालय शील्ड कर एसडीएम ने नोटिस किया जारी
कोलारस - कोलारस एसडीएम कार्यालय के एक कक्ष में संचालित कोलारस तहसील के खाद्य विभाग के कार्यालय से कई दिनों से अनुपस्थित पीसी चन्द्रवंशी फूड इंस्पेक्टर जिनके पास कोलारस के साथ बदरवास तहसील का भी प्रभार है। जोकि कार्यालीन समय में उपस्थित न होने के कारण कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल को शासन की योजनाओं से लेकर जानकारी साक्षा करने में काफी परेशानी आ रही थी साथ में ग्रामीणों द्वारा उचित मूल्य की दुकाने न खुलने तथा उचित मूल्य दुकानों से बसूली जैसे अनेक शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते सोमवार को कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल के आदेश पर कोलारस तहसीलदार अखिलेश शर्मा द्वारा कोलारस खाद्य विभाग का कार्यालय शील्ड कर एसडीएम को सूचना दी। इसके साथ ही कोलारस एसडीएम कार्यालय से फूड इंस्पैक्टर पीसी चन्द्रवंशी को नोटिस जारी कर लापरवाह फूड इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्यावाही करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
Tags
कोलारस