सिंधिया फैंस क्लब के शिवपुरी जिला युवा इकाई के कोलारस नगर अध्यक्ष बने देव शिवहरे ,उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर
कोलारस - जिलाध्यक्ष युवा सिंधिया फैंस क्लब शिवपुरी प्रिंस तोमर एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे की अनुशंसा पर कोलारस नगर के युवा नेता देव शिवहरे को सिंधिया फैंस क्लब शिवपुरी युवा इकाई के कोलारस नगर अध्यक्ष नियुक्त किया और उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ,महामंत्री आदित्य भार्गव, मीडिया प्रभारी कपिल राठौर को नियुक्त किया है। बधाई देने वालों में विक्की शिवहरे, अमन भार्गव, अनिल राय , उज्जवल शिवहरे, संस्कार बिंदल, दीपक गोस्वामी ,आशू यादव, योगेश सेन ,पवन चदेंल ,संजू नामदेव, संजीव जैन, अभिषेक जैन ,दीपक सैन ,आदि लोगो ने बधाइयां दी।
Tags
कोलारस