कोलारस में स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभाम्वित होकर फिर से शुरू हुआ सुनील का रोजगार
कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाड़ौता के निवासी सुनील लोधी स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभान्वित हितग्राही हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह फल का ठेला लगाते हैं। कोरोना महामारी के कारण अचानक लॉकडाउन लगने से उनका काम धंधा बंद हो गया लेकिन मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना ने उनका रोजगार फिर से शुरू करने में मदद की है। सुनील का कहना है कि लॉकडाउन में ग्राहक ना आने से उनकी आमदनी कम हो गई। उनका ठेला बंद हो गया। अब उन्हें अपनी आजीविका चलाने के लिए फिर से काम शुरू करना था। तब उन्हें किसी माध्यम से पथ विक्रेता योजना की जानकारी मिली और उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया। उन्हें बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण मिल गया। जिससे उन्होंने अपना काम फिर से शुरू किया है। अब वह पहले की तरह ही अपना फल का ठेला लगा रहे हैं और उससे अच्छा लाभ कमा लेते हैं। जिससे लोन की राशि चुकता करने में भी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि अब वह अन्य साथियों को भी इस योजना की जानकारी देते हैं।