देहरदा सड़क फोर लाईन पर दोनो ओर 1.45 करोड़ की सर्विस रोड़ स्वीकृत
सांसद के प्रयासों से 1.45 करोड़ की सर्विस रोड़ स्वीकृत
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एबी रोड पर फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ,जिस पर पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के निकट ग्राम देहरदा सड़क की आबादी दोनों ओर से फोरलेन से सटे होने के कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।फोरलेन निर्माण होने के बाद कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, उक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी सिंह यादव द्वारा पत्र लिखकर देहरदा सड़क क्षेत्र पर दोनों ओर सर्विस रोड एवं बसाहट क्षेत्र में रेलिंग व सुरक्षा उपकरणों को लगाए जाने की मांग की गई थी। विगत दिनों सम्पन्न हुई शिवपुरी जिले की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उक्त मुद्दे को सांसद महोदय द्वारा प्रमुखता से उठाया गया जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 1.45करोड़ रुपये का एस्टीमेट सर्विस रोड व सुरक्षा उपकरण जैसे रेलिंग आदि के लिए फ़ाइनल हो गया है।
शीघ्र ही टेंडर आमंत्रित कर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कर नागरिकों को सुविधा प्रदान की जावेगी,गौरतलब है कि फोरलेन निर्माण के बाद से ही उक्त सर्विस रोड निर्माण करने की क्षेत्रवासियो की प्रमुख मांग थी।जिसके लिए क्षेत्रवासी निरंतर सांसद से मांग कर रहे थे। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत इस सुविधा से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।