सिंधिया गुट एवं वरिष्ठ भाजपाईयों को कार्यकारणी से बाहर रखने का परिणाम भुगतना पड़ेगा भाजपा को

सिंधिया गुट एवं वरिष्ठ भाजपाईयों को कार्यकारणी से बाहर रखने का परिणाम भुगतना पड़ेगा भाजपा को


मंगलवार को भाजपा संगठन के आदेश पर फेस बुक के माध्यम से कोलारस परगने के पांचों मंड़लों की कार्यकारणी की घोषणा की गई। किन्तु यदि सूचियों पर बारिकी से अध्ययन किया जाये तो भाजपा संगठन को पता चल जायेंगा। कि सूची में अधिकांश ऐसे लोगो को शामिल किया गया है। जो कि धरातल की जगह केवल और केवल फेस बुक पर ही दिखाई देते है। पोलिंग जिताने वाले कार्यकर्ताओं से लेकर सिंधिया गुट एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कार्यकारणी में उपेक्षा की गई। जिसके चलते सिंधिया समर्थक भाजपाईयों से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पोलिंग जिताने वाले कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया भले ही देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने तथा वरिष्ठ नेताओं के सम्मान की खातिर वह नेता मौन साधे हुये हो किन्तु मीड़िया के सामने यह बात कहने से नहीं चूकते की भाजपा संगठन ने जिस तरह हमारी उपेक्षा की है। उसके चलते हम छोटे चुनावों में बदला तथा विधानसभा चुनाव तक आला नेताओं को नई पार्टी बनने अथवा की स्थिति में पार्टी भी बदलने को मजबूर हो जायेंगे। क्योंकि उपेक्षा किसी भी पसंद नहीं है। यह कार्यकारणी की घोषणा के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर सिंधिया समर्थक भाजपाईयों का दो टूक चेतावनी के रूप में मीड़िया के माध्यम से अपनी बात रखी। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म