सिंधिया गुट के वरिष्ठ नेताओं को भाजपा की कार्यकारणी में मारी गई लात
मंगलवार को जैसे ही लोगो को भाजपा की कार्यकारणी के बारे में फेस बुक से सूचना मिली सूची में शामिल लोगो को बधाई मिलना प्रारम्भ हो गई। किन्तु कांग्रेस को खत्म कर चार के करीब ब्लाॅक अध्यक्ष सम्पूर्ण कार्यकारणी के साथ सिंधिया के इसारे पर भाजपा में शामिल हो गये। किन्तु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों से लेकर कार्यकारणी में शामिल लोगो को भाजपा कार्यकारणी में कहीं भी स्थान नहीं मिला है। ब्लाॅक एवं जिला अध्यक्षोें को तो कहीं शामिल किया जा सकता है। किन्तु कार्यकारणी में शामिल अन्य लोगो को कहां स्थान मिलेगा क्या इसका जबाब किसी भाजपा नेता के पास है और यदि नहीं है। तो क्या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से लेकर कार्यकारणी के लोग जिनमें भाजपा कार्यकारणी ने लात मारने का कार्य किया है। वह क्या भाजपा के फर्स एवं झूटी पत्तले उठाने का कार्य करेंगे। मंगलवार को सूची जारी होने के बाद सिंधिया समर्थक सैंकड़ों नेताओं से जब चर्चा की गई। तो उनका साफ कहना था। कि जिस प्रकार हमारी कार्यकारणी से उपेक्षा की गई है। उसका बदला समय पर चुकाया जायेंगा।