इस हफ्ते तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपना जरूरी काम...

 इस हफ्ते तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपना जरूरी काम...


अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो जल्द ही निपटा लें. इस हफ्ते तीन दिन तक बैंक बंद (Bank Holiday December List) रहेंगे. बता दें कि हर रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. ये रूटीन की छुट्टियां हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद रहते हैं.

साल में कुछ राष्ट्रीय अवकाश जैसे न्यू ईयर (New Yeat),गणतंत्र दिवस (Republic Day) स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, दिवाली, होली, क्रिसमस, ईद पर तो देशभर में बैंक बंद रहते हैं. दिसंबर महीने में एक ही राष्ट्रीय अवकाश पड़ रहा है. वो है क्रिसमस. बता दें कि इस साल शुक्रवार को क्रिसमस है. इस लिहाज से 25 को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को चौथा शनिवार है इस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी और संडे को तो बैंक बंद रहता ही है.

दिसंबर 1: नगालैंड में राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी
दिसंबर 1: अरुणाचल प्रदेश में फेथ दिवस की छुट्टी
दिसंबर 3: कर्नाटक में कनाकाडसा जयंती (Kanakadasa Jayanti)
दिसंबर 3: त्रिपुरा में वर्ल्ड डिसएब्ल्ड डे
दिसंबर 3: गोवा में Feast of St. Francis Xavire डे की छुट्टी
दिसंबर 5: शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन
दिसंबर 12: दूसरा शनिवार
दिसंबर 18: मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
दिसंबर 18: छत्तीसगढ़ में गुरुघासी दास जयंती
दिसंबर 19: गोवा लिबरेशन डे
दिसंबर 19: पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस
दिसंबर 25: क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)
दिसंबर 30: सिकि्कम में तामू लोसर
दिसंबर 30: मेघालय में यू कियांग नंगबाह
दिसंबर 30: मणिपुर में न्यू ईयर इव की छुट्टी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म