श्रमिक अपना पंजीयन 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करायें
शिवपुरी - समस्त म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना की पात्रता में आने वाले श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि जिन श्रमिकों का पंजीयन अभी नही हुआ है, वे अपना पंजीयन 31 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से करा लें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के पंजीकृत हितग्राही जिनका भौतिक सत्यापन नही हुआ है वे अपना भौतिक सत्यापन अतिशीघ्र करायें या जिनके पंजीयन में नाम पता, बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर में या अन्य कोई त्रुटि है तो उसका शुद्धिकरण ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर पंचायत में आवेदन देकर करायें। जिससे कि हितलाभ प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयों से बचा जा सके। वर्तमान में उक्त कार्य पोर्टल पर प्रारम्भ है।
Tags
शिवपुरी