राम मंदिर के लिए मिल रहा भरपूर सहयोग, निधि संग्रह के लिए सर्व समाज आ रहा आगे

राम मंदिर के लिए मिल रहा भरपूर सहयोग, निधि संग्रह के लिए सर्व समाज आ रहा आगे

कोलारस - भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी समाज एवं सभी धर्म के लोग खुलकर सहयोग कर रहे है। कोलारस नगर में चलाया जा रहा निधि संग्रह अभियान में हर व्यक्ति समर्पण कर अपना सहयोग देने के लिए आतुर है। शनिवार को भी कोलारस नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ सर्व समाज ने राशि समर्पित कर श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण में भागी बने। इस महा अभियान में शनिवार के दिन वरिष्ठ जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता कोलारस नगर के बार्ड क्र. 12 राजापुरा के नगरवासियो के यहां पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए धन राशि एकत्रित की। हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए बल्लू शाह बाबा ने 5100 रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के रूप में समर्पित किए। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, गोपाल वैश्य पूर्व पार्षद, प्रताप भानु जाट, मंगल सिंह कुशवाह, डॉ. छत्रपाल कुशवाह, राम सडैया, गोलू व्यास, जगदीश भट्ट, बृजेश राजौरिया, प्रदीप त्यागी, प्रेमशंकर वर्मा, जसवंत पाल, सतीश भार्गव, सुभाष काले, हरवीर धाकड़, हेमंत कुशवाह,  रविंद्र जादौन, पवन चदेंल, नीरज रावत, दीपक कुशवाह, सुरेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म