शिवपुरी जिले में बसों की चेकिंग अभियान के तहत 60 बसों का किया निरीक्षण
शिवपुरी - शिवपुरी जिले में बसों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को 60 बसों का किया निरीक्षण। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में चार दिवसीय बस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में परिवहन विभाग की टीम द्वारा बसों की चेकिंग की जा रही है जिसमें टैक्स बकाया, बिना परमिट वाले वाहन, ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि दो दिवस में जिले में चलाए गए अभियान के तहत लगभग 60 बसें चेक की गई, जिसमें 3 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के चल रही बसों को जप्त कर थाने में रखा गया है।
Tags
शिवपुरी