बुधवार को जल यात्रा के साथ कैलधार में गुरूवार से भागवत कथा प्रारम्भ - स्वामी केशवाचार्य जी महाराज
कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलधार में भगवान कपिलमुनि के स्थान पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर चतुर्थ बार्षिक महोत्सव का आयोजन संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। बुधवार 6 जनवरी को जल यात्रा निकाल कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। भगवान कपिलमुनि स्थान पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सौजन्य से समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बुधवार दिनांक 6 जनवरी को कलश यात्रा पंचाग पूजन एवं अग्नि स्थापन पौष वदी 9 गुरूवार दिनांक 07 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ, गुरूवार 14 जनवरी को हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण। श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रति दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा वाचक व्यास जी श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत श्री गोपाल जी मंदिर रंग जी का पूर्व द्वार श्री धाम वृन्दावन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेंगा।