ग्रामीण जनों ने लगाया गांधी पम्प संचालक पर रास्ता बंद करने का आरोप
तो पेट्रोल पंप वाले उसे निकलने नहीं देते हैं। कहते हैं कि रास्ता उसकी भूमि में से बना है। यह कोई शासकीय रास्ता नहीं है। जब कि वह रास्ता प्राचीन एवं कागजों में शासकीय रास्ता दर्ज है। गांधी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा दबंगई दिखाते हुये अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। रास्ता बंद हो जाने से ग्रामवासियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों को कोलारस होकर शिवपुरी जाने के लिये 5 किलोमीटर का फेर खाकर आना जाना पड़ रहा है। जिससे ग्रामवासियों को काफी असुविधा हो रही है। रास्ते को खुलवाने के लिये ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोलारस तहसीलदार को करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपा। जिस पर से नायब तहसीलदार पूजा यादव ने शुक्रवार को टीम तैयार कर आरआई के साथ ग्राम पटवारी को मौके पर भेजा और नोटिस जारी करते हुये हो रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश जारी किया। ज्ञापन देने वालों में सुआलाल, हरपाल, मुरारी, देवेंद्र, करण सिंह, विक्रम धाकड़, संतोष, बनवारी, राजेंद्र, राम सिंह, जयपाल, आसाराम, रामसेवक, अभिषेक, श्रीलाल, पवन परिहार, धर्मेंद्र आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।