डकैती की योजना बनाते हुए अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडा घाटी के पास गत रात्रि पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए हथियारबंद डकैतों को एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश सिंह चंदेल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग कोलारस अमरनाथ वर्मा एवं थाना प्रभारी रन्नौद थाना प्रभारी इंदौर एवं थाना प्रभारी बदरवास को विस्तृत दिशानिर्देश के साथ डावेस कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में अनुभाग अधिकारी पुलिस अनुभाग कोलारस अमरनाथ वर्मा के नेतृत्व में थाना लार थाना बदरवास की पुलिस बल की तीन पार्टियां बनाई गई जिसमें से पहली पार्टी का नेतृत्व एमके पाठक दूसरी पार्टी का नेतृत्व उपेंद्र प्रभारी इंदौर एवं तीसरी पार्टी का नेतृत्व में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा किया गया तीनों पार्टियों की तरह मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई सड़क किनारे पुलिया के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 06 सीए 5395 खड़ी दिखी जिसके पास धीरे से जाकर देखा तो गाड़ी में कोई नहीं था थोड़ी और आगे बढ़ने पर कुछ लोगों के जंगल में से बात करने की आवाज सुनाई दे रही थी । संदिग्ध लोगों की बातचीत सुनकर आश्वस्त होने पर साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया बदमाशों में एक ने अपने पेंट से देसी पिस्टल पुलिस ने जैसे ही प्रयास किया तो बृजमोहन सेलर एवं राजवीर ने बड़ी ही तेजी से साहस के साथ आरोपी को जमीन पर पटक कर उसके हाथ से पर्स छीन ली और सभी बदमाशों को पकड़ लिया मौके पर से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक 32 बोर की देसी पिस्टल जिंदा कारतूस एक 315 बोर का देशी कट्टा 8 जिंदा कारतूस एक लोहे का एक लोहे का एक स्कॉर्पियो आरोपियों द्वारा गणेश खेड़ा पेट्रोल पंप डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी विभाग पुलिस ने बड़ी घटना घटित होने से पूर्व भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.