अंडे-मुर्गे खाये तो, पहले अस्पताल, फिर पहुंच जायेंगे यमराज के पास
अभिजीत काले कोलारस - कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू महामारी का प्रवेश मध्यप्रदेश में हो चुका है। जिस प्रकार कोरोना वायरस-कोरोना पाॅजिटिव के सम्पर्क में आने से फैलता है। वहीं बर्ड फ्लू अंड़े, मुर्गे सहित मांस का उपयोग करने वालों को सावधान होने की आवश्यकता है। क्येांकि मध्यप्रदेश कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू का प्रवेश पक्षियों में हो चुका है। बर्ड फ्लू के चलते मध्यप्रदेश में सैंकड़ों कौआ सहित मुर्गा मुर्गियों की मौत हो चुकी है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों को बर्ड फ्लू से बचने के लिये लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ अंड़े मुर्गा मुर्गियों सहित सभी मासों की जांच करने तथा उनका उपयोग करने वालों को सावधान रहने की सलाह दी गई है । जो लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित बचे हुये है और शाकाहारी सब्जी की जगह अंड़े मुर्गा मुर्गियों का उपयोग करते है। उन्हें बर्ड फ्लू जैसी महामारी से बचने के लिये इनके उपयोग से दूर रहना पड़ेगा बरना बर्ड फ्लू से ग्रषित मांस का उपयोग करने वालों को पहले अस्पताल फिर यमराज के पास तक जाना पढ़ सकता है। कोरोना वायरस की तरह बर्ड फ्लू भी एक घातक बीमारी है। बर्ड फ्लू से ग्रषित मुर्गा मुर्गी मांस सहित अंड़े का उपयोग करने पर मनुष्य को खासी, सांस लेने में दिक्कत, डायरिया, नाक बहना, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गले में दिक्कत जैसे लक्षण अंड़े मांस मछली का उपयोग बर्ड फ्लू से ग्रषित का इस्तमाल करने से होते है। इन से ग्रषित मरीज कोरोना वायरस की तरह पहले अस्पताल उसके बाद गम्भीर हालत होने पर यमराज के पास भी पहंुच सकता है।