पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मौत का शिलशिला जारी

 पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मौत का शिलशिला जारी 

एक साल में दूसरे टोल कर्मी की मौत

हरीश भार्गव - विशोक व्यास - संजू शर्मा - रोहित वैष्णव - कोलारस - कोलारस थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर स्थित पूरनखेड़ी टोल नाके पर तैनात टोल कर्मचारी को एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 08 बजे गुना की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने टोल नाके पर तैनात कर्मचारी को देखकर ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ाई और तेज गति से वहां से भागा और सामने खड़े टोल पर तैनात कर्मचारी जालिम सिंह यादव (35) पुत्र लट्टू यादव निवासी दरगमा को रौंद गया। ट्रक में उलझ कर जालिम सिंह यादव कुछ दूरी तक घिसटता गया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जनकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और परिजनों ने लाश को टोल नाके पर रखकर चक्का जाम कर दिया । किसी भी वाहन को नहीं निकलने दिया एवं टोल नाके पर जमकर तोड़फोड़ कर दी। जिससे कई घंटों तक लंबा जाम लग गया यात्रियों से भरी बस भी घंटों तक खड़ी रही गुस्साये लोगो के द्वारा तोड़फोड़ देखकर टोल नाके पर तैनात कर्मचारी टोल नाके को छोड़ कर भाग निकले जाम में कई घंटों तक फसी बसों मैं सवारियां पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से अपने मुकाम तक पैदल जाती हुई दिखाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को मनाया उसके बाद परिजनों ने लाश को उठाया कई घंटों बाद आवागमन चालू हुआ पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश पुत्र शिवचरण चंदेल निवासी बदरवास के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर ली है। इससे पहले भी पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर घटनायें होती रही है। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2019 को टोल कर्मी हरवंश (26) पुत्र रामसेवक परिहार निवासी खैराई एक्सीडेंट में खत्म हो गया था। पूरणखेड़ी टोल का शुरू से ही विवादों से गहरा नाता है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म